हरिद्वार जिले के कलालहटी गांव में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या, ग्रामीणों को छत पर चढ़कर करनी पड़ती है बात, बच्चों की पढ़ाई भी हो रही बाधित

0
images.jpeg

हरिद्वार । हरिद्वार जिले के कलालहटी गांव में आधुनिक युग में भी मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण ना सिर्फ ग्रामीणों को समस्या आ रही है बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्राम कलालहटी के ग्रामीण राहुल, विशाल, अनुज, अमित, मनोज, शशिपाल, अरविंद, विकास, रविश, अरविश, प्रदीप, मोहित, सागर, निशांत आदि ग्रामीणों का कहना कि वे पिछले एक साल से मोबाइल टावर लगवाने की मांग कर रहे हैं, पर सुनवाई नहीं हो रही। उक्त गांवों में किसी भी कंपनी का नेटवर्क पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है, जिसके कारण ग्रामीण छत पर चढ़कर फोन पर बात करते हैं। छात्र छात्राओं की आनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने भगवानपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में डीएम के समक्ष भी इस समस्या को उठाया था। परन्तु आज तक कोई समाधान का रास्ता ग्रामीणों को हाथ नहीं लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share