सराफा कारोबारी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, मां बेटी समेत तीन धरी, ब्रह्मपुरी रावली महदूद में है केशव गायकवाड की ज्वेलरी शॉप

0
IMG-20240602-WA0026.jpg

हरिद्वार । क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद में केशव गायकवाड की ज्वेलरी शॉप है। शनिवार को तीन महिलाएं ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर पहुंची थी। उन्होंने जेवरात देखने की बात कही। उसने उन्हें नोजपिन भी दिखाई थी। महिलाओं ने नकली नोजपिज रखकर असली नोजपति चोरी कर ली थी। कुछ देर बाद जेवरात पसंद न आने की बात कहकर महिलाएं चलीं गईं। संदेह होने पर कारोबारी ने जब नोजपित चेक की तब हकीकत का पता चला था। स्थानीय पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई थी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रामनगर कॉलोनी मार्ग पर तीन महिलाएं बैठी हुई मिल गई। जिनके कब्जे से चोरी की गई 56 नोजपिन बरामद हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share