ससुराल आए युवक ने ज्वालापुर में की हवाई फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज

0
IMG-20240327-WA0044.jpg

 

ज्वालापुर । ससुराल आए युवक ने ज्वालापुर में हवाई फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किए हैं।
इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है, जब पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि धीरवाली बैरियर नंबर पांच तिराहे पर एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। सूचना पर एसआई गिरीश चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पिस्टल जब्त करते हुए तलाशी ली गई। चार जिंदा कारतूस, तीन खोखे बरामद हुए। आरोपी को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जाम जगजीत सिंह निवासी हरिके पट्टी तरनतारन पंजाब बताया। आरोपी ने बताया कि वह अपनी ससुराल आया हुआ था और तैश में आकर उसने हवाई फायरिंग कर दी। इसकी पुष्टि इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share