महिला और तीन बच्चों को बरामद किया, तीन दिन पहले घर में विवाद के कारण गई थी घर छोड़कर

झबरेड़ा । तीन दिन पहले घर में विवाद के कारण घर छोड़कर गई एक महिला और उसके तीन बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम मानकपुर निवासी व्यक्ति ने 23 अप्रैल को पुत्रवधू सहित उसके तीन बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
महिला और तीन बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम बनाकर खोजबीन शुरू की गई। पुलिस टीम ने ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से उन्हें सकुशल बरामद किया।