बिग ब्रेकिंग: भागीरथी का जलस्तर बढ़ा, हर्षिल बाजार कराया जा रहा खाली!

0
Screenshot_2025-08-11-21-13-36-60_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

उत्तरकाशी ज़िले के हर्षिल क्षेत्र में धराली प्राकृतिक आपदा के सातवें दिन देर शाम हालात फिर बिगड़ गए। भारी बारिश के चलते मां गंगा भागीरथी नदी का जलस्तर अचानक तेज़ी से बढ़ा, जिससे खतरा बढ़ने पर जिला प्रशासन ने तत्काल हर्षिल बाजार को खाली करा दिया।

आनन-फानन में प्रशासन ने होटलों में ठहरे राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमों और मीडिया प्रतिनिधियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगातार हो रही बारिश और नदी के बढ़ते प्रवाह को देखते हुए प्रशासन सतर्क मोड पर है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए टीमें अलर्ट पर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share