देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक आपको मिला है लाभ या नहीं

देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक आपको मिला है लाभ या नहीं

नई दिल्ली । देशभर के करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले में 14वीं किस्त के पैसों को जारी कर दिया है। इस दौरान उन्होंने देश के 8.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि को ट्रांसफर किया। राजस्थान के शीकर जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को जारी करते हुए नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी हो चुकी है। अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं? तो आप आगे बताए गए तरीकों से पता कर सकते हैं। 14वीं किस्त के पैसों के ट्रांसफर होने के बाद आपके मोबाइल पर इसको लेकर मैसेज आया होगा। आप बैंक में पासबुक एंट्री कराकर इस बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी एटीएम में जाकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक करके किस्त के पैसे आए हैं या नहीं इस बारे में पता कर सकते हैं। अगर किसान अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं ऐसे में वह 155261 कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप आसानी से अपने आवेदन के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share