हरिद्वार खड़खड़ी श्मशान घाट पार्किंग के बाहर लगी हुई गाड़ियां भारी बरसात के बाद गंगा की तेज़ बहाव में बह गई और बहकर हर की पौड़ी तक पहुंच गई , उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई।

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
हरिद्वार: खड़खड़ी श्मशान घाट हरिद्वार पार्किंग के बाहर लगी हुई गाड़ियां पहाड़ों मे भारी बरसात के बाद गंगा की तेज़ बहाव में बह गई और बहकर हर की पौड़ी तक पहुंच गई , उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई।
हरिद्वार: खड़खड़ी श्मशान घाट हरिद्वार पार्किंग के बाहर लगी हुई गाड़ियां पहाड़ों मे भारी बरसात के बाद गंगा की तेज़ बहाव में बह गई और बहकर हर की पौड़ी तक पहुंच गई , उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सात गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पौड़ी पहुंची है। हरकी पौड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक कार पुल में आकर फंस गई, बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए।उत्तरी हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई बारिश में सड़के हुई जलमग्नलोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी लोगों का हुआ बड़ा नुकसान साथ ही खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी में बारिश का पानी आने से कई खड़ी कारें गंगा में बह गई l