प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न।
हरिद्वार, नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल चंडी चौराहा मार्ग के प्रांगण में लघु व्यापार एसो. की स्थानीय इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवक जगदीश लाल पाहवा रहे, अति सम्मानित अतिथि भारतीय किसान यूनियन भारत के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल शर्मा, विशिष्ट अथिति केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य आलोक मिश्रा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा रहे। प्रथम वेंडिंग जोन अध्यक्ष मनोज मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कालियान, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष मोहनलाल, महामंत्री सचिन राजपूत, कोषाध्यक्ष जयसिंह बिष्ट, प्रचार मंत्री गोलू बिहार, संगठन मंत्री सोनू हालदार, कार्यकारी उपाध्यक्ष नईम सलमानी सहित सभी पदाधिकारी को प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा लघु व्यापार एसो. के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा समर्पण की गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारी एक जीवन रेखा के समान है जो कि रोजमर्रा में छोटी-छोटी वस्तुएं घर घर जाकर उपलब्ध कराकर अपने परिवार का पालन- पोषण करते चले आ रहे हैं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को लघु उद्योग का दर्जा देकर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाना न्यायसंगत होगा।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में लघु व्यापार संगठन की सभी इकाइयों के चुनाव संपन्न किया जा चुके हैं सभी इकाइयों के पदाधिकारी को लघु व्यापार एसो. के संविधान के अनुरूप शपथ दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तीन वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं जिसमें 200 लघु व्यापारी राज्य सरकार के संरक्षण में अपना स्वतंत्र रोजगार कर रहे हैं शीघ्र ही विकसित किए गए वेंडिंग जोन के रखरखाव के लिए रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भेंट वार्ता कर महिला पिक वेंडिंग जोन. प्रथम वेंडिंग जोन, द्वितीय वेंडिंग जोन के विकास कार्यों की गति प्रदान किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया जाएगा।
प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मलित हुए लघु व्यापारियों में जय भगवान सिंह, कमल पंडित, नंदकिशोर गोस्वामी, प्रभात चौधरी, श्यामजीत, चंदन सिंह चौहान, बालकिशन कश्यप, महेंद्र सैनी, चंदन दास, हर्ष अरोरा, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, आशा कश्यप, सुनीता चौहान, श्रीमती पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, सीमा देवी, पुष्पा दास, मंजू पाल, सुमित्रा देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।