अनाथालय के बच्चों के जीवन स्तर को सुधारा जाएगा: त्रिवेंद्र सिंह रावत, भगवानपुर पहुंचने पर हरिद्वार सांसद का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

भगवानपुर । लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रथम बार हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भगवानपुर पहुंचे इस अवसर पर भगवानपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। गुरुवार को भगवानपुर पहुंचे हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी गणों एवं कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास किया जिसके परिणाम स्वरूप हरिद्वार लोकसभा में भाजपा की प्रचंड जीत हुई, साथ ही कहा कि आने वाले समय में गांव में विद्यालयों का शिक्षण स्तर पर सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनाथालय में रहने बालक और बालिकाओं के जीवन स्तर को सुधार करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। पूर्व राज्य मंत्री एव कार्यक्रम के संयोजक सुबोध राकेश ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है सभी के हितों के लिए काम करती है। भगवानपुर नगर मंडल महामंत्री वैभव अग्रवाल ने कहा कि सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार की जनता के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने सीएम रहते हुए हर वर्ग का विकास किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री श्यामवीर सिंह, मयंक गुप्ता, डॉ नरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, रशिम चौधरी, अजय गोयल, सुशील पेंगोवाल, मनोज चौधरी, वीरेंद्र सैनी, मधुप त्यागी, देशराज कर्णवाल, महेंद्र काला सुशील त्यागी, मधूप त्यागी, योगेंद्र सैनी, आशीष कुमार शर्मा, राजेश सैनी, अनिल चौधरी, मुकेश साद, आदेश सैनी सम्राट, ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल, पवन त्यागी, रचित अगवाल, प्रवीण सिंधु, नरेश प्रधान, सतीश सैनी, प्रदीप चौधरी, सुशील चौहान, सतेंद्र चौहान, राहुल मुल्तानी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share