उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: प्रदेशभर में मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

0
panchayat-chunav-seconde-raound-voting.jpg

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया। चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थमने के बाद से प्रदेश के 40 विकासखंडों में आज मतदान प्रक्रिया चल रही है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। कुल 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दूसरे चरण में कुल 14,761 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों पर 1,998 उम्मीदवार, प्रधान ग्राम पंचायत के 2,726 पदों पर 7,833 प्रत्याशी, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 1,225 पदों पर 4,214 उम्मीदवार और सदस्य जिला पंचायत के 14 पदों पर 716 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

चमोली: 106 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

चमोली जिले के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकासखंडों में कुल 411 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। इन पांचों विकासखंडों में 1,80,232 मतदाता पंजीकृत हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। इस बीच ऐरोली गांव की 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया।

नैनीताल: सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी, भीमताल, रामनगर और कोटाबाग विकासखंडों में मतदान जारी है। इन चारों क्षेत्रों में 522 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस बल लगातार निगरानी बनाए हुए है।

चंपावत और बाराकोट: मतदान में दिखा उत्साह

चंपावत जिले के चंपावत और बाराकोट विकासखंडों में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। चंपावत में 159 और बाराकोट में 59 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया और लोग लंबी कतारों में अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए।

रामनगर: 134 बूथों पर कड़ी निगरानी

रामनगर में कुल 76,848 मतदाता पंजीकृत हैं। यहां 134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 20 को संवेदनशील और 25 को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रदेशभर के 40 विकासखंडों में मतदान

दूसरे चरण में प्रदेश के जिन 40 विकासखंडों में मतदान हो रहा है, उनमें शामिल हैं: सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share