स्वास्थ्य विभाग में कम नहीं होती फार्मासिस्ट की भूमिका अहम, विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया, मरीजों को वितरित किए गए फल

स्वास्थ्य विभाग में कम नहीं होती फार्मासिस्ट की भूमिका अहम, विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया, मरीजों को वितरित किए गए फल

कलियर । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेड़ा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर फार्मेसी अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पौधारोपण किया गया। इसी के साथ ही मरीजों को फल वितरित किए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिल्ली रमन ने स्वच्छता अभियान चलाया। फार्मेसी अधिकारी ने कहा कि आज भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फार्मेसी दे को पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है हमें गर्व है कि हमें फार्मासिस्ट के रूप में मानव सेवा कर रहे हैं हमें सभी फार्मेसी अधिकारी को पूरी निष्ठा सेवा भाव से मरीजों एवं रोगियों की सेवा करनी चाहिए। बेलड़ा के फार्मेसी अधिकारी संजीव चौधरी ने कहा कि हमें गरबे की 25 सितंबर को फार्मासिस्ट दिवस के रूप में पूरे भारत में उनके पूरे विश्व में फार्मासिस्ट डे मनाया जा रहा है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिल्ली रमन ने सभी को फार्मासिस्ट की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, आतोष कुमार, भुवन शर्मा, किरननाथ, शिल्पी, ज्योति, भावना दास, माल्ती, नेहा चैहल, विजय शर्मा, मनोज कुमार, रचना देवी शादाब, टिंकू अंबार, विजय, मनीष सैनी, रविंद्र प्रताप, लक्षण भंडारी आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share