मिल ने किया 30 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान, 7.46 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियां को भेजा

 

रुड़की । उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है। इस दौरान शुगर मिल लगातार किसानों का भुगतान कर रहा है। 30 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान शुगर मिल द्वारा कर दिया गया है। हाल ही में उत्तम शुगर मिल ने 7.46 करोड़ का भुगतान गन्ना समितियां को भेजा है।
शुगर मिल के गन्ना महाप्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा है। इसलिए किसानों से यह भी अपील की गई है कि वह अपना गन्ना चर्खियों में न बेंचकर सीधे शुगर मिल को आपूर्ति करें। ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। शुगर मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह लांबा ने बताया कि शुगर मिल साप्ताहिक भुगतान कर रही है। लेकिन समिति स्तर पर भुगतान की एडवाइजरी में देरी होने से किसानों के खाते में समय से भुगतान नहीं पहुंच रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share