शुगर मिल में मशीन मजदूरों पर गिरी, दो की मौत, नए पेराई सत्र के लिए चल रहा था साफ-सफाई का कार्य

शुगर मिल में मशीन मजदूरों पर गिरी, दो की मौत, नए पेराई सत्र के लिए चल रहा था साफ-सफाई का कार्य

लक्सर । उत्तम शुगर मिल में सफाई कर रहे मजदूरों के ऊपर मशीन का भारी भरकम हिस्सा गिर गया। जिससे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को निजी वाहन से मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र में स्थित उत्तम शुगर मिल का पेराई सत्र पिछले दिनों समाप्त हो गया था। नए पेराई सत्र के लिए साफ-सफाई का कार्य मिल प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है। मिल की भारी-भरकम मशीनों से मजदूर काम कर रहे हैं। इनमें सफाई के साथ-साथ रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। बुधवार शाम को दो मजदूर मिल परिसर में लगे पाइपों की सफाई का कार्य करने में जुटे थे। मजदूरों के ऊपर मशीन लगी हुई थी। बताया गया है कि अचानक मशीन का एक भारी-भरकम हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा। इस बीच दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य मजदूरों की चीख-पुकार निकल गई। घायलों को निजी कार से मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मजदूरों की शिनाख्त गोपीराम (42) वर्ष निवासी ग्राम बालेकी थाना भगवानपुर, सुरेंद्र (22) निवासी ब्रह्मपुर जट कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल का कहना है कि शुगर मिल की सफाई के दौरान मजदूरों के साथ हादसा हुआ है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share