विगत चार दिनों से चल रही बुध बाजार के व्यापारियों की भूख हड़ताल अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त, विधायक और किसान यूनियन नेताओं के बीच हुई वार्ता में फिलहाल तहबाजारी का ठेका निरस्त किए जाने पर सहमति बनी

रुड़की । विगत चार दिनों से चल रही बुध बाजार के व्यापारियों की भूख हड़ताल शुक्रवार को अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हो गई। विधायक और किसान यूनियन नेताओं के बीच हुई वार्ता में फिलहाल तहबाजारी का ठेका निरस्त किए जाने पर सहमति बनी है। रुड़की में तहबाजारी का ठेका निरस्त किए जाने की मांग को लेकर बुध बाजार सेवा समिति के सदस्य सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरने और भूख हड़ताल पर बैठे थे। व्यापारियों की मांग थी कि ठेका निरस्त करने के साथ बाजार को निशुल्क किए जाए। शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंची भगवानपुर विधायक ममता राकेश, भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी की मध्यस्ता में अधिशासी अभियंता विकास त्यागी से वार्ता के बाद ठेका निरस्त करने पर सहमति बनी। इस मौके पर अरविंद कश्यप, रामानंद कश्यप, सुभाष,खुर्शीद, विकास गोयल, कविता, रेखा, कुसुम, सुलोचना, प्रवीण, विशाल, रिजवान,राकेश, संजय कुमार,ममतेश, रियासत आदि लोग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share