बड़ी रामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा श्री राम विवाह पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, जगह जगह-जगह हुआ स्वागत

हरिद्वार । श्री रामलीला कमेटी द्वारा रविवार को श्री राम विवाह के पावन अवसर पर भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री राम विवाह शोभायात्रा का प्रारंभ सुखी नदी खड़खड़ी से हुआ तथा नगर के मुख्य मार्गों – अपर रोड रेलवे रोड होते हुए शिवमूर्ति से वापिस रामलीला भवन पर पूर्ण हुआ। जगह जगह जन समुदाय ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें हर की पौड़ी पर मयंक मूर्ति भट्ट के नेतृत्व में व्यापार मंडल द्वारा 100 किलो हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। शिव विश्राम गृह पर, वैश्य समाज हरिद्वार द्वारा बड़ा जोगीवाड़ा पर, फैंसी साड़ी पर, विशाल गोस्वामी ने, विकी आडवाणी द्वारा, भगत पान भंडार, खंडेलवाल होजरी वाले, डॉ पालीवाल एवं पटियाला लस्सी वालो आदि द्वारा भव्य स्वागत आरती की गई। इसी श्रृंखला में पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार द्वारा अमृतसरी वैष्णव होटल पर तथा राधे कृष्णा बी सी हासाराम एंड सन तथा पोस्ट ऑफिस तिराहे पर बाल्मिकी समाज द्वारा भगवान श्री राम की भव्य आरती की गई। शोभायात्रा को भव्य रूप देने में युवा सदस्य ऋषभ मल्होत्रा, दर्पण चड्ढा, विकास सेठ, विशाल गोस्वामी एवं राहुल वशिष्ठ का विशेष योगदान रहा। कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा, महामंत्री महाराज कृष्ण सेठ, कोषाध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, मंत्री रविकांत अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंघल, एवं मंत्री डॉ संदीप कपूर, उपमंत्री कन्हैया खेवड़िया, सुनील वधावन आदि ने शोभायात्रा का सफल संचालन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share