हरिद्वार जनपद को आपदा ग्रस्त घोषित कर वर्ष की देनदारी माफ करे सरकार, रुड़की में 24 सितंबर को होगी लोजमो की महारैली

हरिद्वार जनपद को आपदा ग्रस्त घोषित कर वर्ष की देनदारी माफ करे सरकार, रुड़की में 24 सितंबर को होगी लोजमो की महारैली

रुड़की । लोकतांत्रिक जन मोर्चा रुड़की की 24 सितंबर को होने वाली महारैली के सिलसिले में समर्थन को लेकर शहर से लेकर गांव दर गांव बैठकों का दौर जारी है। ग्राम सालियर साल्हापुर में बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता राजकुमार सैनी ने कहा कि जल आपदा से जनपद हरिद्वार के किसान के साथ-साथ मजदूर भी भुखमरी के कगार पर है। सरकार समूचे जनपद हरिद्वार को आपदाग्रस्त घोषित कर इस वर्ष की सभी देनदारी माफ करे तथा प्रभावित किसानों को प्रति बीघा 15000 रुपए का मुआवजा तत्काल दे। उन्होंने आह्वान किया कि मोर्चा की इस रैली को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ सफल बनाए ताकि सरकार हरिद्वार की अनदेखी करने का दुस्साहस न कर सके। बैठक में बोलते हुए प्रधान हाजी अखलाक, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, किसान नेता नाथीराम सैनी, दलित नेता कर्म सिंह बर्मन, दिलशाद अहमद, जिंदा हसन ने कहा कि यदि रुड़की जिला बना होता तो आज जिला रुड़की में युवाओं के रोजगार की बात तो होती ही साथ ही इस आपदा से निपटने की योजना भी बनती और सरकार की ओर से धन आवंटित भी किया जाता है लेकिन सरकार लगातार रुड़की व उससे जुड़े क्षेत्र की उपेक्षा करती आ रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। बैठक में सर्व समाज के जिम्मेदार लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में रमेश मुखिया विजेंद्र सैनी, आलम गिर,सतीश सैनी दिलशाद अहमद, अशोक सैनी, इरशाद अहमद,रफल सिंह सैनी, मुकेश, लियाकत अली,प्रदीप सैनी, राजेश सैनी कमरपाल, इरफान ,दिनेश, मोहम्मद आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share