खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भरे 73 खाद्य पदार्थों के सैंपल, मौके पर कराई गई मोबाइल टेस्टिंग लैब में जांच

हरिद्वार । मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कांवड़ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में स्थाई और अस्थाई ढाबों, रेस्टोरेंट, होटल दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 73 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे।

इनकी मौके पर मोबाइल टेस्टिंग लैब में जांच कराई गई। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में मसाले के 40, दूध पदार्थों के 8, खाद्य तेलों के आठ, मिठाई के पांच तथा अन्य 12 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। मोबाइल टेस्टिंग लैब की जांच में सात खाद्य पदार्थों के नमूने मानक अनुरूप नहीं पाए गए हैं। जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए रुद्रपुर स्थित लैब भेजा जाएगा। रुद्रपुर लैब की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share