कलियर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी, मौके पर टीम ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
कलियर । नई बस्ती कलियर में एक स्टोरेज गोदाम पर मिलावटी पनीर होने की सूचना पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। मौके पर टीम ने पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। पिरान कलियर थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि कलियर नई बस्ती में एक स्टोरेज गोदाम पर एक पिकअप गाड़ी से मिलावटी पनीर आ रहा है। सूचना पर एसओ दिलवर सिंह नेगी ने एसआई बिरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी से एक स्टोरेज गोदाम पर पनीर उतारा जा रहा था। स्टोरेज गोदाम से करीब दस कुंतल पनीर बरामद किया। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। इस पर जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी एमएन जोशी और खाद्य संरक्षा इंस्पेक्टर योगेंद्र पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे।