रुड़की में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बाजारों की गिफ्ट गैलरी में लोगों की लगी रही भीड़
रुड़की में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, बाजारों की गिफ्ट गैलरी में लोगों की लगी रही भीड़
रुड़की । भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रुड़की में खासा उत्साह देखने को मिला। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी और माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार दिया साथ ही बहनों को रक्षा का वचन भी दिया। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर भाई-बहनों में भारी उत्साह नजर आया। घरों में सुबह के समय परंपरा के मुताबिक पूजा अर्चना की गई। दरवाजों की चौखट पर राम-राम, राधा-कृष्ण एवं शुभ-रक्षाबंधन जैसे शुभ शब्द लिखे। इसके बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उनके माथे पर तिलक किया। उनकी आरती करते हुए लंबी आयु कामना की। इस दौरान बहुत सी बहने रक्षाबंधन त्योहार पर अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके पहुंची थी। जबकि कुछ भाई भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने उनके ससुराल पहुंचे थे। कुछ भाई बहन एक-दूसरे से दूर होने के कारण रक्षाबंधन के त्योहार पर एक दूसरे से नहीं मिल सके। ऐसे बहुत से भाई बहनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से रक्षाबंधन के त्योहार की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। रक्षाबंधन के पर्व पर भाई द्वारा बहनों को गिफ्ट देने का चलन भी चल पड़ा है। जिसके चलते रुड़की के बाजारों की गिफ्ट गैलरी में लोगों की भीड़ देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर मिठाई की दुकानों पर भर सुबह से ही लोगों की जमकर भीड़ देखी गयी।