चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल रुड़की में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व, बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल रुड़की में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का पर्व, बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में दी मनमोहक प्रस्तुतियां

रुड़की । चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, फूलों की माला और झूमरों से सजाया गया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों का मटकी फोड़ कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा नर्सरी की छात्राएं मिस्टी और इनाया ने सुंदर श्री कृष्णा और राधा बनी और सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने श्रीकृष्ण लीला पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। जिसमें श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया। उनकी शानदार प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और छात्रों को पुरस्कार दिये। जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹2100, द्वितीय 1100 ₹ तृतीय ₹500 का नगद दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य, धर्म, और कर्म का मार्ग दिखाता है, और आज के युग में इन आदर्शों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर अभिषेक चंद्रा, अध्यक्षा राखी चंद्रा, उप प्रधानाचार्या तुलसी सिंह, राखी प्रजापति, गौरव प्रजापति, गायत्री, रेनू त्यागी, मंजू, शिवानी, संध्या, रिशु, पिंकी, समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम मे छात्रों को प्रोत्साहित किया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share