पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट विधि-विधान से खुले, 300 से अधिक श्रद्धालु रहे मौजूद
लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750
पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट विधि-विधान से खुले, 300 से अधिक श्रद्धालु रहे मौजूद
रुद्रप्रयाग । पंचकेदारों में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर के कपाट आज पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विधि-विधान से खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रवक्ता डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री मद्महेश्वर भगवान की देवडोली के पहुंचने के पश्चात् आज प्रातः 10 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11ः15 बजे पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने पूजा-अर्चना के बाद बीकेटीसी के अधिकारियों, हक हकूकधारियों की उपस्थिति में विधि विधान से श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट खोल दिए। इसके बाद भगवान श्री मद्महेश्वर जी के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से अलग कर निर्वाण रूप तथा उसके उपरांत श्रृंगार रूप दिया गया। तत्पश्चात् श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। इस दौरान करीब साढ़े तीन सौ से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।