जिला पंचायत अध्यक्ष ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया, कहा-कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी

रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि शिव भक्तों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जिला पंचायत की ओर से कावड़ मार्गों पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों की जितनी भी सेवा कर ली जाए वह कम है। शिव भक्तों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है ।

उन्होंने पावन श्रावण मास कावड़ यात्रा से पूर्व शिवभक्तों की सुखद यात्रा के लिए जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों को मानकों के आधार पर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत हरिद्वार कावड़ यात्रा के दौरान 24 घंटे शिव भक्तों की सेवा में तत्पर रहेगी। जगह-जगह कांवड़ सेवा शिविर आयोजित करने वाले सभी शिव भक्तों की उन्होंने तारीफ की और कहा है कि पूरा क्षेत्र कावड़ियों के स्वागत के लिए तैयार है। प्रशासन की ओर से भी सभी अच्छे इंतजाम कराए जा रहे हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि मुख्य मार्गों के अलावा भी अन्य मार्गो से जहां से कांवड़ियों का आवागमन होता है वहां पर भी उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कावड़ यात्रा को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बताया और उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कराने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। दोनों राज्यों की सरकार कावड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और शिव भक्तों को कहीं पर भी कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता अशोक चौधरी जिला पंचायत सदस्य अंशुल चौधरी के अलावा तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता और जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share