बहादराबाद नहर पटरी पर जिला प्रशासन ने विरोध के बीच हटवाया धार्मिक स्थल, लोगों ने रोड जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने की लाठीचार्ज

बहादराबाद । बहादराबाद नहर पटरी पर स्थित वर्षों पुराने धार्मिक स्थल को जिला प्रशासन ने विरोध के बीच हटवा दिया। विरोध करने आए लोगों ने बहादराबाद-शिवालिक नगर रोड को जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को हटा दिया। ज्वालापुर पुलिस और पीएससी को मौके पर बुलाया गया।

सोमवार को बहादराबाद-ज्वालापुर रोड स्थित नहर पटरी पर एक धार्मिक स्थल को हटाने जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची। धार्मिक स्थल को तोड़ने से पहले मौके पर ज्वालापुर पुलिस एक प्लाटून पीएसी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों से वार्ता की। कोर्ट का हवाला देकर सरकारी संपत्ति से धार्मिक स्थल हटाने का प्रमाण दिया। धार्मिक स्थल को तोड़ने की बात जैसे ही लोगों में पहुंची तो मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को मौके से डेढ़ सौ मीटर दायरे के बाहर ही रोके रखा। शाम चार बजे लोगों ने शिवालिक नगर-बहादराबाद रोड को जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। जब लोग नहीं मानें तो लाठीचार्ज कर दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share