शुगर मिल में हवन पूजन कर चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों के खिलें चेहरे
शुगर मिल में हवन पूजन कर चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों के खिलें चेहरे
सहारनपुर । शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर में हवन पूजन कर चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारम्भ किया गया। चीनी मिल के एमडी अजय कुमार खंडेवाल ने कहा कि चीनी मिल व किसान एक दूसरे पर आश्रित होते है म किसानों को चाहिए कि वे अपनी चीनी मिल को साफ सुथरा अगोला रहित व ताजा गन्ना आपूर्ति कर सहयोग करे। कार्यक्रम को स संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नरेश सैनी व युवा भाजपा नेता अभय राणा ने कहा कि किसान चीनी मिल को अधिक से अधिक मात्रा में गन्ना आपूर्ति कर सफल संचालन में सहयोग करे यदि मिल को पर्याप्त मात्रा में गन्ना मिल जाता है तो मिल का पेराई सत्र सफल रह सकता है। मिल मालिक भी किसानों के गन्ने की फसल का समय पर भुगतान कर उनकी समस्याओं का समाधान करते रहे। इस अवसर पर कृष्णपाल सैनी, का जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार, बीज डी उत्पादन अधिकारी अरविंद कुमार, गन्ना मल समिति बेहट के सचिव देवेन्द्र कुमार, चेयरमैन है मुल्कीराज सैनी, जायर चांद मियां, ब्लाक मल प्रमुख साढौली कदीम चौधरी विश्वास सिंह, हाजी इनाम ब्लाक प्रमुख मुजफफराबाद योगेश पुंडीर, को सुभाष चौधरी, हाजी इनाम पूर्व प्रमुख, ताहिर प्रधान, प्रधान अनुज काम्बोज, पूर्व प्रमुख कि यशपाल सिंह, चौधरी विश्वास लम्बरदार, एक चौ. नारायण सिंह सहित मिल प्रबंधन में अधिकारी यूनिट हैड अश्वनी मित्तल, में एचआर हैड नायब सिंह, सिक्योरिटी हैड सत्र सतीश कुमार, गन्ना प्रबंधक अनिल सैनी, भी गन्ना उपप्रबंधक सुधीर त्यागी व अन्य पर कर्मचारी मौजूद रहे।