उत्तराखंड: घर के आंगन खोदा था गड्ढा, ऊपर से लगा था ढक्कन, अंदर से निकली 37.5 लीटर कच्ची शराब…VIDEO

0
sharb-taskron-ka-dimag.jpg

ऋषिकेश : आबकारी विभाग की टीम ने रविवार सुबह मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से तैयार और बेची जा रही कच्ची शराब का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने गुमानीवाला स्थित एक मकान में दबिश दी। जांच के दौरान घर के आंगन में बनाए गए एक गड्ढे से प्लास्टिक पाउचों में भरी 37.5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कुल 50 पाउच बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक में लगभग 750 मिलीलीटर शराब भरी पाई गई।

 

मौके से आशा देवी पत्नी गोपाल सिंह, निवासी मनसा देवी गुमानीवाला के विरुद्ध उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। टीम में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश उनियाल, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा, कांस्टेबल अंकित एवं आशीष चौहान शामिल रहे।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख्ती का संदेश गया है। विभाग ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने विभाग की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share