केन्द्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास: सुशील राठी

रुड़की । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील राठी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया आज का यह बजट पूरे देश के हित का बजट है। यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में भारत का सकारत्मक प्रयास और बढ़ता कदम है। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी हुई यह देख कर कि एनडीए सरकार ने बजट में रोजगार, कृषि, शिक्षा, उद्योग व कौशल से लेकर युवाओं, महिलाओं एवं मध्यमवर्गीय परिवारों तक सभी की जरूरतों का खास ख्याल रखा है। बजट में कई योजनाओं पर बड़े फैसले लिए गए जिसमें विकास नीतियों के लिए अच्छी राशि आवंटित की गई, नई स्कीम बनाई गई एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने पर काफी जोर दिया गया। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का धन्यवाद किया है।