पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार द्वारा लिखी गयी किताब – साइबर एनकाउंटर बताती है कैसे बचा जा सकता है साइबर क्राइम से
फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ श्री लव कपूर की रिपोर्ट
नेशनल24×7 डिजिटल लाइव टीवी न्यूज़ चैनल
श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से कार्यालय पर जाकर मिले नेशनल 24×7 के फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ श्री लव कपूर को नेशनल 24×7 को कहा की मै अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूँ की यह चैनल सफल हो पूरी तरह से|
पुलिस महानिदेशक् उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार जी से उनके कार्यालय पर मिले नेशनल24×7 चैनल के फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ श्री लव कपूर और जानकारी ली
साइबर एनकाउंटर नाम की किताब के बारे में जोकि श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा लिखी गई है
श्री अशोक कुमार जी ने श्री लव कपूर जी को बताया की यह किताब जिसका नाम साइबर इनकाउंटर है यह हिंदी एवं इंग्लिश 2 भाषाओं में उपलब्ध है इसमें 12 कहानियां हैं जो की रियल लाइफ स्टोरी पर
बसेड हैं जो आम जनता के साथ साइबर क्राइम होता है क्राइम किया जाता है कैसे क्राइम किया जाता है क्रिमिनल की मोड ऑफ ऑपरेंडी क्या है और कैसे ठगते हैं लोगों को कैसे अपने जाल में फसाते है, भोले भाले लोगों को कैसे अपने जाल में फंसाते हैं वह सारे तौर-तरीके इसमें दिखाए गए हैं यह कहानी वास्तविक में घटित कहानियों पर लिखी गई है और फिर इसमें पुलिस कैसे क्राइम के ऊपर वर्कआउट करती है और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पुलिस को वर्कआउट में कुल मिलाकर किताब का उद्देश्य यह है कि जनता जागरूक हो साइबर क्राइम के प्रति और साइबर क्राइम से कैसे बच सकते हैं कैसे देश-विदेश में दूर बैठे साइबर अपराधियों द्वारा द्वारा बचा जा सकता है छोटे शहर तो छोटे बड़े शहरों में भी हो रहे हैं आए दिन लूट का शिकार आम लोग साइबर एनकाउंटर नामक किताब जोकि श्री अशोक कुमार द्वारा लिखी गई है इस किताब को पढ़कर आम जनता जागरूक हो सकती है साइबर क्राइम के प्रति और भविष्य में होने वाले साइबर क्राइम से बचा सकती है यही उद्देश्य है साइबर क्राइम नामक किताब का|
श्री अशोक कुमार जी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से कार्यालय पर जाकर मिले नेशनल24×7 के फाउंडर प्रेसिडेंट सीईओ एडिटर इन चीफ श्री लव कपूर को नेशनल 24×7 को कहा के मै अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूँ की यह चैनल सफल हो पूरी तरह से|