हरिद्वार में उफनती नदी में बही थार गाड़ी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

0
Screenshot_2023-07-05-14-38-43-68_6bcd734b3b4b52977458a65c801426b0.jpg

 

हरिद्वार में उफनती नदी में बही थार गाड़ी, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हरिद्वार । खराब मौसम के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी के बावजूद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे और जान का जोखिम उठा रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज की एक बरसाती नदी में अचानक आए पानी में एक थार जीप बह गई। जीप सड़क के पास ही एक बड़े पत्थर की वजह से ज्यादा दूर तक नहीं बही और गाड़ी में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

सभी यात्री दिल्ली के बताए जा रहे हैं। जीप के फंसने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बरसाती नदी के उफान पर आने से नदी के दोनों तरफ लोग खड़े हुए नजर आ रहे हैं। नदी का पानी कम होने के बाद में जीप को ट्रैक्टर के जरिए बाहर निकाला गया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share