टिहरी : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर संभावित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में बैठक की आयोजित, दिए निर्देश
टिहरी : कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में कल सोमवार को देर सांय नगर पालिका सभागार नरेंद्रनगर में आगामी मई, जून, 2023 में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर संभावित/प्रस्तावित कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि देश में जी-20 देशों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है तथा इसी क्रम में उत्तराखण्ड में दिनांक 25,26,27 मई, 2023 एवं 26,27,28 जून, 2023 को दो विभिन्न कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें विधान सभा नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत होना भी प्रस्तावित है। बैठक में उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल का आवागमन जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से चिन्ह्ति होटल हेतु वर्णित मोटर मार्गों पर सुरक्षात्मक कार्यवाही करवाने, सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक रूट प्लान, हैलीपैड, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, पुलिस व्यवस्था, विद्युत, मेडिकल व्यवस्था, स्टॉल, होमस्टे, व्यू प्वाइंट आदि व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को एक उपलब्धि के रूप में देखें, आपसी समन्वय से जो भी सम्भावनाएं हैं, एक तंत्र तैयार करें, देश-विदेश में यहां से एक अच्छा संदेश जाना चाहिए। कहा कि यह हमारे प्रदेश एवं जनपद के लिए एक सुनहरा मौका है, अपनी क्षेत्र की विविधता, संस्कृति, योगा, पर्यटन, ईको टूरिज्म को देश दुनिया तक पहुंचाने का, इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार अवसर भी प्राप्त होगें। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सभी विभागों द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। कहा कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों की राय लेकर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग आपसी समन्वय से बैठक कर जो भी समस्याएं हो उनका निस्तारण समय रहते कर लें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जी-20 को लेकर सभी विभाग अपने-अपने प्रस्ताव इसी सप्ताह फाइनल करा दें। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला को सफाई व्यवस्था एवं सौन्दर्यीकरण हेतु, डीटीडीओ को छोटा बाजार/छोटा गांव के तहत होमस्टे बनवाने, एसडीएम, डीपीआरओ और एएमए जिला पंचायत को आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जी-20 सम्मेलन के दौरान मय विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एम्बुलेंस, आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण, ऑक्सीजन सिलेण्डर, औषधियों की व्यवस्था रखने, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को आयुर्वेद उत्पाद से संबंधित प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम करने, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर को हैलीपैड व्यवस्था, अस्थाई खण्ड लो.नि.वि. कीर्तिनगर को खण्ड के अन्तर्गत मार्गों को खुला रखने की समुचित व्यवस्था कर जे.सी.बी. मशीन/संसाधनों को अलर्ट मोड पर रखने, जिला उद्यान अधिकारी को मौसमी सब्जियों, फलों एवं खाद्य प्रसंस्कृत पदार्थ की प्रदर्शनी लगाने सहित अन्य विभागों को निर्देशित किया गया।
बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका परिषद नरेन्द्रनगर राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, मुनीकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, प्रधान डौंर बीना कैंतुरा, एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एल.एम चमोला, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम. खान, सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, ईओ मुनिकीरेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।