समाप्त कराया गया शिक्षक अरविंद सैनी का आमरण अनशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने कहा-जी०पी०एफ० की जाँच चल रही है प्रकरण निस्तारित होने तक यथास्थिति रखीं जाएंगी

रुड़की । आशुतोष भंडारी ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के०के०गुप्ता से दूरभाष बात की गई मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि अरविन्द के जी०पी०एफ० की जाँच चल रही है प्रकरण निस्तारित होने तक यथास्थिति रखीं जायेगी ।उसके बाद ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार के द्वारा लिखित पत्र जारी किया गया तथा जनहित में आमरण अनशन समाप्त करने के अनुरोध पर कन्हैया लाल डीएवीइंटर कॉलेज रुड़की के शिक्षक एवं अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार के द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन को ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार ने अपने हाथों से जल पिला कर समाप्त कराया ।इस अवसर पर उनका सहयोग व समर्थन करने के अनशन स्थल पर उपस्थित महादेव मैठाणी, प्रदेश महामंत्री कपूर सिंह पवार, प्रान्तीय मंत्री अनिल नौटियाल ज़िला अध्यक्ष देहरादून, दिनेश डोबरियाल,ज़िला उपाध्यक्ष देहरादून, प्रवीण रमोला, ज़िला कोषाध्यक्ष हरिद्वार,राजेश कुमार आर्य ब्लाक अध्यक्ष भगवानपुर अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड श्रीमती किरण शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिव कुमार सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दुष्यंत चौहान प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड अभिभावक सामाजिक कल्याण समिति रजि०, विजेंदर सैनी ज़िला अध्यक्ष भगीरथ सेना हरिद्वार, ऐसे सभी शुभचिंतकों तथा सभी पत्रकार बंधुओं व सोशल मीडिया के माध्यम से समर्थन देने वाले सभी मित्र जिन्होंने भी उनके साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध लड़ाई का समर्थन किया। अरविन्द कुमार ने ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया । अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय नेतृत्व का ह्रदय की गहराइयों से विशेष आभार जिन्होंने एक शॉर्ट काल पर हरिद्वार पहुँच कर समस्या का समाधान कराया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share