उत्तराखंड: नाबालिग की संदिग्ध मौत से मचा बवाल, पुलिस पर पथराव

0
Screenshot_2025-07-06-20-03-59-70_a4f5ffe0bbdc3d5d81712064ead7664e.jpg

देहरादून: सुसवा नदी किनारे संचालित एक स्क्रीनिंग प्लांट में नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालत में मौत के बाद ऋषिकेश के डोईवाला क्षेत्र में रविवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया।

कोतवाली घेराव और डोईवाला चौक पर जाम के बाद जब स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस को बल-प्रयोग करना पड़ा।

क्या है मामला?

शनिवार सुबह कुड़कावाला क्षेत्र स्थित सुसवा नदी किनारे कूड़ा बीनने गई 4-5 किशोरियों में से एक लड़की स्क्रीनिंग प्लांट में मृत अवस्था में मिली। बताया गया कि कर्मचारियों ने किशोरियों को वहां देखकर डराया, जिससे कुछ तो भाग निकलीं, लेकिन एक किशोरी को कमरे में बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद, वही किशोरी मृत मिली।

जांच पर सवाल

घटना की खबर फैलते ही केशवपुरी बस्ती में आक्रोश भड़क उठा। स्थानीय लोग और संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे, निष्पक्ष जांच की मांग की और स्क्रीनिंग प्लांट को तत्काल सील करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की। कोतवाली के बाहर माहौल गर्म हो गया।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने चूड़ियां फेंक कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी बढ़ गई। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

मौके पर पहुंचे विधायक

घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला कोतवाली पहुंचे और अधिकारियों से पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। वहीं, एसडीएम अपर्णा डोंडियाल, सीओ संदीप नेगी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share