गन्ने की नई प्रजाति चुनें गन्ना किसान: शुभम सती, शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए कृषकों को गन्ना परिषद लिब्बेरहेडी द्वारा किया गया जागरूक

गन्ने की नई प्रजाति चुनें गन्ना किसान: शुभम सती, शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए कृषकों को गन्ना परिषद लिब्बेरहेडी द्वारा किया गया जागरूक

मंगलौर । मंगलौर क्षेत्र के ग्राम बसवाखेड़ी में गन्ना विकास विभाग परिक्षेत्र लिब्बेरहेडी द्वारा कृषक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गन्ने की खेती का उचित प्रबंधन, मृदा परीक्षण एवं नर्सरी स्थापना जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान गन्ना विकास निरीक्षक एवं प्रचार प्रसार प्रभारी शुभम सती ने गन्ने की खेती के प्रबंधन के साथ-साथ मृदा परीक्षण एवं उचित प्रजाति के चयन के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा अनुदान के बारे में बताया। गन्ना विकास निरीक्षक डॉ पूजा केंतुरा ने शरदकालीन गन्ना बुवाई की जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ और उपचारित बीज गन्ने की बुवाई करने से अच्छी पैदावार होती है साथ ही उन्होंने रोग रोधी नवीन प्रजातियों की बुवाई करने एवं फसल प्रबंधन की प्राथमिकता पर जोर दिया। गोष्ठी में कृषकों की समस्या सुनी गई तथा उचित सुझाव दिए गए। गोष्ठी में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि किसान गन्ने की CO 0238 किस्म के स्थान पर दूसरी नई किस्म का चुनाव करें। कार्यक्रम में गन्ना पर्यवेक्षक शिवराम सिंह, विजय कुमार, अक्षय शर्मा, गन्ना कृषक जनेश्वर, अमल, महेंद्र, सोनपाल, रिशिपाल आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share