शुगर मिल ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना भुगतान की जारी की पहली किस्त, एक करोड़ 97 लाख 61 हजार रुपए समितियों को भेजे

0
IMG-20231222-WA0024.jpg

ऋषिकेश । शुगर मिल डोईवाला ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना भुगतान की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस बार भुगतान पूर्व की अपेक्षा करीब 11 दिन पूर्व ही कर दिया गया है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह भुगतान 19 नवंबर से 24 नवंबर के मध्य तक का किया गया है।

जिसकी कुल धनराशि एक करोड़ 97 लाख 61 हजार रुपये है। जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला को 36.94 लाख, देहरादून समिति को 25.56 लाख, ज्वालापुर समिति को 54.09 लाख दिए गए हैं।

वहीं रुड़की समिति को 71.55 लाख, पांवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति को 5.48 लाख, द शाकुंभरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पांवटा साहिब को 1.67 लाख, लक्सर समिति को 2.32 लाख का भुगतान जारी किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share