चीनी मिल ने किया 23 नवंबर तक का 16.57 करोड़ रुपए गन्ने का भुगतान, जल्द किसानों के खाते में आएगा पैसा

रुड़की । लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से किसानों को 16.57 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। किसानों को इस धनराशि से 23 नवंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा।

लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से एक सप्ताह में किसानों का भुगतान किया जा रहा है। लिब्बरहेड़ी चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह लांबा ने बताया कि लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से लगातार किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। चीनी मिल की ओर से सबसे पहले पेराई सत्र की शुरुआत की थी। इस सत्र में भुगतान की तीसरी किश्त जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि 23 नवंबर तक आपूर्ति किए गए गन्ने के भुगतान के रूप में 16 करोड़ 57 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। सोमवार तक यह भुगतान किसानों को मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को चाहिए कि वह निर्बाध रूप से चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति करते रहे। गन्ना कोल्हू में गन्ना न बचे, बल्कि आगामी वर्ष के लिए अपने बेसिक कोटे को बढ़ाने का काम करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share