चीनी मिल ने किया 23 दिसम्बर तक का 20 करोड़ का भुगतान, जल्द ही किसानों के खाते में आएगा पैसा

0
IMG-20240308-WA0049.jpg

 

रुड़की / मंगलौर । लिब्बरहेड़ी चीनी मिल की ओर से 20 करोड़ रुपये का भुगतान विभिन्न सहकारी गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। इस भुगतान से किसानों को 23 दिसंबर तक मिल को आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान मिल जाएगा।

इस बार गन्ना भुगतान के मामले में लिब्बरहेड़ी मिल सबसे आगे है। मिल के महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल की ओर से पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही वादा किया गया था कि किसानों को प्रत्येक सप्ताह गन्ने का भुगतान दिया जाएगा।

इसी क्रम में चीनी मिल की ओर से 20 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न गन्ना समितियों को भेज दी है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर तक का भुगतान पहले हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share