रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिले उल्हेड़ा और खेड़ाजट के पीड़ित किसान, बंद पड़े नालों को खुलवाने की मांग की

रुड़की । उल्हेड़ा और खेड़ाजट के जलभराव से पीड़ित किसानों का एक प्रतिनिधि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिला। बंद पड़े नालों को खुलवाने की मांग की है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिले लोगों ने दोनों गांवों में जलभराव को खत्म करने और किसानों की फसलों व घरों को बचाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने उल्हेड़ा के जंगल में उतर प्रदेश के पानी की आवक को रोकने और बंद पड़े नाले को खोलते हुए जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यहां रकबे में चार फुट तक पानी भर गया है और फसल बर्बाद हो गई है। यह पानी उत्तर प्रदेश के नाले बंद होने और पुरकाजी क्षेत्र के पानी आने के कारण भर गया है। खेड़ाजट के प्रधान प्रतिनिधि गौरव ने बताया कि पानी भरने से पशुओं का चारा बर्बाद हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share