छात्रों ने शिविर में रक्तदान किया, चिकित्सकों ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए
छात्रों ने शिविर में रक्तदान किया, चिकित्सकों ने डेंगू से बचाव के उपाय बताए
रुड़की। समर्पण जन कल्याण संगठन रुड़की द्वारा आज रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन के0 एल0 पॉलिटेक्निक कॉलेज रुड़की में किया गया। इस अवसर पर छात्रों को रक्तदान करने से होने वाले फायदे और एक रक्त की यूनिट से कितने लोगों की प्राण बचाई जा सकती हैं। शिविर में डा0 महेंद्र कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया।स्वास्थ्य चेकअप के दौरान डॉ0 उमेश कुमार फिजिशियन भी रहे। उन्होंने शहर व देहात में फैल रहे डेंगू और बुखार से बचाव के बारे में बताया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने शिविर में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और स्मृति चिन्ह देकर बच्चों को सम्मानित किया। संस्था के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कौशिक द्वारा बताया गया संस्था 1998 से लगातार शहर में कार्य कर रही है जब रुड़की में ब्लड बैंक भी नहीं होते थे तब भी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया जाता था । दूसरे शहरों में जाकर रक्त दान करना और संस्था इतने साल से लगातार अपने कार्य को सुचारु रखा है ,यह संस्था की बहुत बड़ी उपलब्धि है। के0 एल0 पॉलिटेक्निक के चेयरमैन द्वारा बताया गया संस्था पहले भी हमारे कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर लगा चुकी है। आज फिर एक बार दोबारा उन्होंने हमारे कॉलेज प्रांगण में रक्तदान शिविर लगाया।। शिविर का संचालन स्वास्थ्य प्रभारी संदीप गोयल के नेतृत्व में हुआ। जिसमें संस्था का सहयोग डॉक्टर अमित पाटिल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत महामंत्री प्रदीप गोयल जी वह अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया। समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव द्वारा सभी सहयोगियों एवं रक्तदान करने वाले बच्चों एवम डॉक्टर की टीम एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक की प्रभारी नीलिमा सैनी जी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। शिवर मे 80 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर के सफल आयोजन में समर्पण टीम के साथ ही चेयरमैन मोहती गर्ग, के0 एल0 पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य वाई के गोयल, सुशील कुमार व सभी स्टॉफ का सहयोग रहा। अल्ट्राटेक ग्रुप व अडानी ग्रुप से एस0पी0 सिंह का सहयोग भी इस शिविर में रहा । समर्पण संरक्षक डा संजीव अग्रवाल, संजीव सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुण कोहली डा0 अमित पाटिल,गौरव कुमार,शशिकांत अग्रवाल, अनूप बंसल,अरुण कोहली धीरज अग्रवाल,हर्षित गोयल ललित यादव,अर्णव शर्मा आदि सदस्य ने सहयोग किया। आज इनके द्वारा रक्तदान किया गया जिसमे रक्तदाता कविश मित्तल,पवन देवी,ताराराम जी, हरीराम जी,बी0 के0 गुप्ता, ढुंगाराम, कवीश मित्तल,रितिका गुप्ता, कुणाल ,अमन शर्मा, दीपक, प्रदीप त्यागी, सचिन पाल, अर्णव वर्मा, संदीप रावत , अक्षय कुमार, निखिल गोतम, सागर रायल, उदित, अरुण सैनी,अमित कुमार, जितेंद्र सिंह,अरुण कुमार,सुमित अग्रवाल,हिमांशु सैनी,अमित,शुभम,ऋषभ,विभोर,अमित कुमार ,निखिल आदि मौजूद रहे।