शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनी छात्रा मानसी पंवार

शिक्षक दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनी छात्रा मानसी पंवार

रुड़की । शिक्षक दिवस के मौके पर नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में कक्षा-12 की छात्रा मानसी पंवार ने एक दिन की प्रधानाचार्या बनकर विधालय की दिनभर की गतिविधियों का बखूबी संचालन किया। बाद में कालेज प्रबंधन तथा कालेज प्रशासन द्वारा मानसी पंवार को पुरस्कृत एवम् प्रोत्साहित किया गया।
कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति सर्व पल्ली डॉ0 राधाकृष्णन के जन्म दिन को सम्पूर्ण भारत वर्ष में शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही सम्मान के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा विद्वान डॉ0 राधाकृष्णन ने शिक्षक की गरिमा को सर्वाधिक महत्व देते हुये ही अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में समर्पित कर दिया इसलिये आज भी पूर्ण सम्मान के साथ उनका भावपूर्ण स्मरण किया जाता है।
एक दिन की प्रधानाचार्या बनी मानसी पंवार ने कहा कि आज का दिन उनके लिये उनके जीवन का यादगार दिन रहेगा। उन्होंने गुरू के सम्मान में आ रही कमी के लिये अभिभावकों को जिम्मेदार ठहराया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लविसना, अन्नू, अंजली, काजल, रौनक चौहान, पारूल, प्रियांशी, दिव्या, पायल चौहान, सुहानी, नन्दनी, हर्षित, सोनिया, अरविन्द, कुश, शुभम, आदि छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका अदा की तथा खुद ही शिक्षक के रूप में कक्षाओं का संचालन किया। प्रत्येक कक्षा के विधार्थियों ने अपने कक्षा-कक्षों की सजावट कर शिक्षकों को आमंत्रित कर उनको उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। सृष्टि शिवंाजलि, वंशिका, कामिनी, रेशमा, शिवानी, दीपशिखा, शिवांशी आदि बच्चों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, भजन, गीता, बाल प्रहसन, समूह नृत्य आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षक दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिक्षकों की भूमिका निभाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, डा0 पारस कुमार, विजय कुमार, कुशमणि चौहान, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, सुधा रानी, डा0 रंजना, अखिल वर्मा, नूतन, रूबी, अमित कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, सुन्दर, जावेद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share