एचआरडीए का बेवजह चक्कर लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार । हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि कुछ लोग प्राधिकरण में बेवजह चक्कर लगाते हैं। इन लोगों की गुप्त जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ये लोग निर्माणाधीन स्थान पर पहुंच कर लोगों को परेशान करते हैं। लोगों को ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करते हैं। प्राधिकरण के बाहर और अंदर दोनों तरफ एजेंट के रूप में लोग कार्य कर रहे हैं। दोनों तरफ के एजेंटों पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को एचआरडीए सभागार में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को कोई व्यक्ति प्राधिकरण के नाम पर ब्लैकमेल ना कर सके, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही लोगों से आग्रह है कि वह अपनी भूमि पर बोर्ड लगाकर अपना नक्शे का नंबर, मालिक का नाम और भूमि का क्षेत्रफल प्रदर्शित करें, ताकि प्राधिकरण के अधिकारियों और अन्य लोगों को पता चल सके। वार्ता के दौरान सचिव उत्तम सिंह चौहान, प्रशासनिक अधिकारी विनोद राव और प्राधिकरण के एई, जेई, कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share