एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किए छह दरोगा और चार एएसआई के तबादले

0
IMG-20240202-WA0287

 

 

हरिद्वार । एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने छह दरोगा और चार एएसआई के तबादले किए है। दरोगा हाकम सिंह को कोतवाली मंगलौर से शहर कोतवाली, विनोद गोला को पुलिस लाइन से कलियर, संजीव कुमार को पुलिस लाइन से खानपुर, प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा, भानू प्रताप को कलियर से पुलिस लाइन, रणजीत सिंह तोमर को सीआईयू से एएनटीएफ, एएसआई अजीत को ज्वालापुर से भगवानपुर, बालाराम को भगवानपुर से लक्सर, प्रदीप मलिक को क्षेत्राधिकारी कार्यालय लक्सर से भवगानपुर और चंद्रमोहन को भगवानपुर से कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर भेजा गया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share