एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बदले कई कोतवाल और थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को बनाया गया शहर कोतवाली प्रभारी, भावना कैंथोला को कनखल थाने की जिम्मेदारी

0
IMG-20240124-WA0047.jpg

हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कई कोतवाल और थानाध्यक्ष बदले। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को शहर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। यहां से इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को अब कनखल थाने की जिम्मेदारी दी गई। हाल ही में जिले में आमद करने वाले इंस्पेक्टर कमलमोहन भंडारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पेशकार बनाया गया है। कनखल से अमरचंद शर्मा को मंगलौर कोतवाली प्रभारी और मंगलौर से इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। पुलिस लाइन से गोविंद कुमार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी और सूर्य भूषण नेगी को इंस्पेक्टर भगवानपुर बनाकर भेजा गया है। भगवानपुर इंस्पेक्टर रमेश तनवार अब ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी होंगे। यहां से इंस्पेक्टर विजय सिंह को रानीपुर कोतवाली प्रभारी और इंस्पेक्टर रानीपुर नरेंद्र बिष्ट को पुलिस कार्यालय भेजा गया। कलियर इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को एसओजी रुड़की का प्रभारी और यहां से उप निरीक्षक दिलबर नेगी को कलियर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन से मनोज रावत खानपुर के थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं और एसओ खानपुर विनोद थपलियाल को पुलिस कार्यालय भेजा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share