हार और जीत से बड़ी है खेल भावना: प्रदीप बत्रा, आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

हार और जीत से बड़ी है खेल भावना: प्रदीप बत्रा, आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

रुड़की । आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड, मेरठ और ब्रज प्रान्त की टीमों को फाइनल राउण्ड के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हार और जीत से बड़ी है खेल भावना। खेलते समय सच्चे मन, कठिन अभ्यास, ईमानदारी से सफलता का प्रयास किया जाना चाहिए।
प्रतियोगिता के समापन पर भारतीय शिक्षा समिति के मंत्री डा. रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय प्रतिभावान विद्यार्थियों का निर्माण कर रहे हैं। विद्यालय प्रबंधक रजत अग्रवाल ने कहा कि हर छात्र को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्य अमरदीप सिह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार और विवेक पाण्डेय ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share