एसपी देहात स्वपन किशोर ने एसपीओ की ली बैठक, कहा-कहीं पर कोई घटना या विवाद होता है तो तत्काल पुलिस दें सूचना

0
IMG-20230708-WA01431.jpg

एसपी देहात स्वपन किशोर ने एसपीओ की ली बैठक, कहा-कहीं पर कोई घटना या विवाद होता है तो तत्काल पुलिस दें सूचना

भगवानपुर । थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बीएस चौहान ने एसपीओ के साथ बैठक की। ड्यूटी कर रहे एसपीओ को पोशाक वितरित करते हुए उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने एसपीओ को ड्यूटी संबंधी दिशा निर्देश देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कहीं पर कोई घटना या विवाद होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, विक्की पंडित, सुनील कुमार शर्मा, संजय बजरंगी, भगवती प्रसाद, राजकिशोर वर्मा, अकुंश पंडित, अनिल शर्मा, अमित शर्मा, रवि किरण, शुभम शांडिल्य, राहुल चौहान, सचिन धीमान, टिंकू कुमार, राशिद प्रधान, देवेंद्र राणा, विनोद कश्यप, अजीत धीमान, सुमित शर्मा, विपिन चौधरी, आबाद अली, जोनी केसरिया, निर्भय, कपिल त्यागी, साजिद अली, नावेद, मरगूब, अंकित, ऋषभ अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share