एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया खानपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का रखरखाव और साफ सफाई बारीकी से परखी

लव कपूर (फाउंडर प्रेसीडेंट/सी ई ओ/एडिटर इन चीफ)
National 24×7 digital live tv news channel
www.national24x7.com
News channel WhatsApp no. 9897404750

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने किया खानपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण, शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का रखरखाव और साफ सफाई बारीकी से परखी

लक्सर । एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने थाना खानपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। गार्द की सलामी लेने के बाद निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले थाने में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट और शस्त्र कवायद चैक किया। इसके बाद शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का रखरखाव और साफ सफाई बारीकी से परखी गई। मालखाने में मौजूद मसल मुकदमाती का भी उन्होंने मिलान कराकर देखा। बाढ़ आपदा की दृष्टि से जनपद का सबसे संवेदनशील थाना होने के कारण उन्होंने आपदा राहत एवं बचाव से संबंधित उपकरण और अन्य सामग्री की नियमित जांच करके उन्हें 24 घंटे प्रयोग के लिए तैयार हालत में रखने की निर्देश एसओ मनोहर सिंह को दिए। थाने में अलग-अलग मद की धनराशि का कैश रजिस्टर से मिलान भी करके देखा गया। सिपाहियों के रहने की बैरक, रसोईघर, शौचालय और स्नानागार की साफ सफाई भी उम्दा पाई गई। सीसीटीएनएस महिला हेल्प डेस्क आगंतुक रजिस्टर का भी उन्होंने मुआयना किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया की थाने में सभी चीज ठीक मिली हैं। पुलिसकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार करके उसी के मुताबिक ड्यूटी लगाने, मेस में ताजा एवं पौष्टिक भोजन पकाने, डेंगू के संभावित खतरे से बचने को थाना परिसर में कीटनाशक का नियमित छिड़काव करने तथा पुलिसकर्मियों के लिए रोज योग, व्यायाम या अन्य खेलकूद करने के आदेश भी थानाध्यक्ष को दिए हैं। इसके बाद उन्होंने चौकीदारों की बैठक लेकर अपराध व आपराधिक गतिविधि वाले लोगों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसआई प्रवीण सिंह रावत, उपेन्द्र सिंह बिष्ट, सीमा आर्या, एएसआई मनोज कुमार आदि कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share