एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई

0
IMG-20240301-WA0027.jpg

 

हरिद्वार । फाल्गुनी कांवड़ यात्रा के आगाज के साथ ही हरिद्वार पुलिस भी पूरी तरह से चौकसी बरत रही है। हरिद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों को पूरी तरह से चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने चिड़ियापुर सीमा पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिवभक्तों से भी मुलाकात करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। सीमा के अलावा एसपी सिटी ने नहर पटरी पर पहुंचकर भी हालात का जायजा लिया। अधीनस्थों से किसी भी तरह डयूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। कहा कि समय-समय पर निरीक्षण करते हुए खुद ही सामने आ रही कमियों को ठीक कराया जाए। कांवड़ यात्रा में आ रहे शिवभक्तों को किसी भी समस्या से जूझना न पड़े, इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share