हरिद्वार में लघु रोजगार मेले का आयोजन, पांच उद्योगों ने साक्षात्कार के बाद 57 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए किया चयन

हरिद्वार । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर के जिला सेवायोजन कार्यालय में शनिवार को लघु रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेले में पांच उद्योगों ने साक्षात्कार के बाद 57 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया। रोजगार मेले में 117 अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे थे। शनिवार को जगजीतपुर मार्ग पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर के जिला सेवायोजन कार्यालय में किरबी, जेबीएम, स्काई स्पेस, मारुति सुजुकी और एलआईसी कंपनी के अधिकारियों ने रोजगार मेले भाग लेने पहुंचे युवाओं का आईआईटी अप्रेंटिसशिप और स्टूडेंट ट्रेनी के लिए चयन किया।प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि सुबह दस बजे से अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। किरबी कंपनी में संभावित रिक्तियां करीब 57 के सापेक्ष 21 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। मारुति सुजुकी में 200 रिक्तियों के सापेक्ष एक अभ्यर्थी का चयन हुआ। वहीं जेबीएम कंपनी में 22 अभ्यर्थियों, स्काई स्पेस कंपनी में 10 अभ्यर्थियों और एलआईसी कंपनी में तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share