सिडकुल पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की, दो आरोपियों को पकड़ा, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

0
IMG-20231204-WA0087.jpg

सिडकुल पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की, दो आरोपियों को पकड़ा, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

हरिद्वार । सिडकुल पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी को टीम गठित की गई थी। एएसआई सुभाष रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने महिंद्रा चौक से वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल क्षेत्र से चोरी की गई थी। बताया कि इसके अलावा उनकी निशानदेही पर सिडकुल एवं रानीपुर क्षेत्र से चोरी की गई दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। एसओ ने बताया कि आरोपियों का नाम अमजद पुत्र रियासत उर्फ छोटा निवासी ग्राम बहबलपुर भगवानपुर और मोहम्मद आरिफ उर्फ सोनू पुत्र अनवर शाह निवासी गांव रोशनाबाद सिडकुल है। आरोपी मोटरसाइकिल को औने-पौने दाम में बेचने की तैयारी में थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Share