श्रीराम-केवट संवाद, दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का हुआ मंचन, कलाकारों के अद्भुत अभिनय को देखकर भाव-विभोर हुए दर्शक

श्रीराम-केवट संवाद, दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का हुआ मंचन, कलाकारों के अद्भुत अभिनय को देखकर भाव-विभोर हुए दर्शक

हरिद्वार । हरिद्वार में आयोजित बड़ी रामलीला महोत्सव के नो वें दिन नौका लीला में श्रीराम-केवट संवाद, दशरथ मरण और भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों के अद्भुत अभिनय को देखकर दर्शक भाव-विभोर हो गए। हरिद्वार श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में कलाकारों ने श्रीराम के वन में पहुंचने से पूर्व श्रीराम-केवट संवाद का मंचन किया।

इसके अलावा राजा दशरथ-श्रवण संवाद और दशरथ मरण का मंचन भी कलाकारों ने किया। दशरथ मरण का दृश्य देखकर दर्शकों की आंखों से अश्रुधारा बह निकली। वहीं लीला के अंत में श्रीराम और भरत का मिलाप दिखाया गया। इस दृश्य ने भी दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद भरत श्रीराम के खड़ाऊ लेकर वन से अयोध्या की ओर लौट जाते हैं। इस अवसर पर रामलीला मंच्चन का अवलोकन करने पहुंचे अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया मंच का संचालन संदीप कपूर एवम विनय सिंघल ने किया। दिग्दर्शक भगवत शर्मा एवम कमेटी के पदाधिकारी वीरेन्द्र चड्ढा, सुनील भसीन रवि कांत अग्रवाल, महाराज सेठ ऋषभ मल्होत्रा, रविंद्र अग्रवाल, कन्हैया खेवड़िया, विकास सेठ, विशाल गोस्वामी, विशाल मूर्ति भट्ट, सुनील वधावान, रमेश खन्ना आदि उपस्थित रहे। मंचन करने वाले कलाकारों में साहिल मोदी, जयंत गोस्वामी, मनोज शर्मा, अंकित, मुकेश तिवारी, संजीव तिवारी, अंशु कोरी, पवन सीखोला, राजा नयन, राघव, सीटू गिरी, शिखर जोहरी, रुपाली, वर्षा, हरी चंद आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share