श्री रामलीला शोभा सदन रंगमंच भगवानपुर की रामलीला धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद लीला का मंचन, कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया

श्री रामलीला शोभा सदन रंगमंच भगवानपुर की रामलीला धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद लीला का मंचन, कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया

भगवानपुर । श्री रामलीला शोभा सदन रंगमंच भगवानपुर की रामलीला का आकर्षक तरीके से मंचन हुआ। जिसमें धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद व लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला हुई। कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया। खाटू श्याम बाबा सेवा श्री श्याम मित्र मंडल रुड़की से अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, भाजपा नेता रचित अग्रवाल, अमित कुमार ने पहुंचकर भगवान राम, लक्ष्मण व सीता की आरती उतारी। भगवान राम के जयकारे लगाए गए।
बृहस्पतिवार की रात धनुष यज्ञ लीला का मंचन हुआ। जनकपुरी में सीता स्वयंवर के दौरान भव्य रूप से सजाया गया। स्वयंवर में शामिल होने के लिए देश-देशांतर के राजा शामिल हुए। अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाओं के जरिए मंचन कर सबका मन मोह लिया। यहां बताया गया कि कलयुग में भगवान राम ही एक मात्र आधार है। जिनके नाम से कलयुग की नैया पार होनी है। इस मौके पर पंडित जगन्नाथ, तुषार गोयल, नवीन गोयल, मोहित यादव, अनिमेष गालव, कृष्णा अग्रवाल, आराध्य कौशिक एवं रामलीला के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share