श्रीराम ने किया ताड़का राक्षसी का वध, भेल सेक्टर 4 की रामलीला में हुआ राम सीता-जन्म

श्रीराम ने किया ताड़का राक्षसी का वध, भेल सेक्टर 4 की रामलीला में हुआ राम सीता-जन्म

शिवालिक नगर । सेक्टर-4 भेल की रामलीला का मुख्य आकर्षण।मुख्य अतिथि रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता मुनीश कुमार सैनी की उपस्तिथि में ताड़का वध का हुआ मंचन। राम की भूमिका में महेश सैनी लक्ष्मण-सुमित कुशवाहा, ताड़का-रोहित प्रसाद,जनक-सुशील त्रिपाठी,
दशरथ की भूमिका में निर्देशक अमरीश प्रजापति, आयुष कश्यप, रोहित, मोहित, वंश, नितेश, यादव, मुकुल सक्सेना एवं पूरी टीम ने लीला का मंचन किया।

रामलीला नाट्य मंचन समिति की ओर से आयोजित रामलीला के रंगमंच में दृश्य को आकर्षक बनाने में निर्देशक कैलाश भंडारी एवं विद्या यादव की पूरी टीम प्रिंस पाल,परमेश्वर,गुरमीत की मुख्य भूमिका रही। समिति के सचिव अवधेश सिंह ने बताया की पूरे पंचपुरी में हमारी लीला का तड़का वध सबसे मुख्य आकर्षण रहता है। अध्यक्ष – राधेश्याम,उपाध्यक्ष- प्रदीप सैनी,उमेश पाठक,कोषाध्यक्ष- राजबीर सैनी,अजीत सिंह,अशोक सिंह,कुलभूषण यादव,अतुल चौहान,मीडिया प्रभारी एवं पार्शव गायक- उज्जवल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may have missed

Share